डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज । जनपद महराजगंज में चर्चित नगर पंचायत निचलौल के मारवाड़ी मुहल्ला चमन गंज रोड स्थित चंपादेवी का भू-खंड नगर लेखपाल अवधेश सिंह द्वारा ही रचे मकड़जाल में उलझ गया है बताते चलें कि निचलौल नगर पंचायत के नजदीक ग्राम पंचायत बजहि का रहने वाला लेखपाल काफी समय से नगर के लेखपाल के रूप में बना हुआ है और नगर पंचायत के अंदर स्थित तमाम भूमि को विवादों में फसा कर धन उगाही करते रहता है नगर पंचायत की तमाम पोखरे नगर पंचायत की जमीन, वन की जमीन, आदी पर अतिक्रमण कराना और धन उगाही करना इसकी दिन चर्या बना हुआ है।


उक्त नगर पंचायत निचलौल के मारवाड़ी मुहल्ला चमन गंज रोड पर स्थित भूमि के क्रेता और विक्रेता ने नोटरी ब्यान हल्फी देते हुए डाक टाइम्स न्यूज/समाचार पत्र के संपादक/ ब्यूरो चीफ को बताया है कि उक्त भूमि पर निर्माण करने के बदले लेखपाल अवधेश सिंह द्वारा दो लाख रुपए का मांग किया गया है न देने की स्थिति में जमीन रूपेश वर्मा को देने की बात कही है।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो उक्त लेखपाल द्वारा नगर पंचायत निचलौल मारवाड़ी मुहल्ला चमन गंज रोड पर स्थित उक्त चंपादेवी के जमीन को रूपेश वर्मा को कब्जा कराने के लिए पांच लाख रुपए में सौदा तय कर रखा है। समवंधित उक्त रूपेश वर्मा एक शातिर आदमी है इसके पुर्व भी डाक टाइम्स न्यूज/समाचार पत्र के संपादक अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा निचलौल थाने में 419,420,467,471,506,120-B, की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराई है जो विवेचना धीन है। ऐसे में रुपेश बर्मा और लेखपाल की जुगलबंदी से किसी शाजिस नकारा नहीं जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here