डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज। नगर पंचायत निचलौल में आज दिनांक 12-05-2022 को होने वाली नीलामी में मात्र निष्प्रयोज्य कबाड़ की नीलामी किया। तो वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के दामोदरी पोखरे पर स्थित वृक्षों की नीलामी जिला परिषद के भूमि के पैमाईश न हो पाने के कारण नहीं हो पाया हल्का लेखपाल ने नीलामी के वक्त प्रस्तुत आख्या में लिखा है कि उक्त जिला परिषद का आराजी नम्बर 1763 रक्वा 0.502 हेक्टेयर के पैमाईश हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा दुरभाष पर जिला परिषद की भूमि का सीमांकन हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में राजस्व लेखपाल, नगरपंचायत अध्यक्ष, जिला परिषद के कर्मचारी,नगर पंचायत के कर्मचारी की उपस्थिति में मौके पर पहुंचा गया तथा आराजी नम्बर 1763 रकवा 0.502 हेक्टेयर भूमि का नक्शा जिर्ण-शिर्ष हो गया है जिला परिषद के कर्मचारी को अवगत करा दिया गया है कि आराजी संख्या 1763 का नक्शा उपलब्ध कराएं नक्शा उपलब्ध होने के उपरांत ही पैमाईश करना सम्भव है।
अव विचारणीय प्रश्न यह है कि नीलामी नगर पंचायत के भूमि पर स्थित पेड़ों का होना है तो जिला परिषद की भूमि के पैमाईश का नीलामी से क्या सरोकार दुसरी बात यह कि नगर पंचायत के भूमि पर स्थित पेड़ों का मूल्यांकन क्या विना सीमांकन किए हुआ ? यदि नहीं तो नीलामी के दिन जिला परिषद के भूमि के पैमाईश के नाम पर नीलामी का रोकना कहां तक जायज। ऐसे तमाम सवालों को जन्म दे रहे हैं।
पूर्व निर्धारित नीलामी स्थगित लेखपाल ने नक्शा जिर्ण- शिर्ष होने का हवाला दे रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराने में जताई असमर्थता
