डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज। नगर पालिका नौतनवा जनपद महाराजगंज में नगर पालिका परिसर में दिव्यांग बोर्ड के द्वारा नौतनवा तहसील के दिव्यांगों का जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना था उनका ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन कराया गया तथा साथ ही साथ जिनका ऑनलाइन हुआ था उनकी समीक्षा की गई यह नगर पालिका नौतनवा के चेयरमैन गुड्डू खान के द्वारा इसमें भरपूर सहयोग किया गया था इस आयोजन में सीएमओ के स्टेनो विपुल यादव ऑर्थोपेडिशियन तथा आई सर्जन उपस्थित थे इसमें महत्वपूर्ण भूमिका दिव्यांग राजू प्रजापति दिव्यांग बेगराज गुप्ता अयोध्या चौरसिया जी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी दिव्यांग राजू प्रजापति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा अपने सहयोगी बेगराज गुप्ता जी के साथ लगाई थी जिसमें अन्य लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला।
नगर पालिका परिषद नौतनवा जनपद महाराजगंज में दिव्यांग बोर्ड के द्वारा दिव्यांगों का हुआ रजिस्ट्रेशन दिव्यांगों ने जाहिर की खुशी नगर पालिका चेयरमैन गुड्डू खान का रहा भरपूर सहयोग

I have witnessed that clever real estate agents all around you are Promotion. They are noticing that it’s more than merely placing a sign in the front yard. It’s really regarding building relationships with these sellers who later will become buyers. So, if you give your time and effort to helping these dealers go it alone : the “Law involving Reciprocity” kicks in. Thanks for your blog post.
Hiya, I’m really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and internet and this is really annoying. A good blog with exciting content, this is what I need. Thank you for keeping this web-site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.