डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में थाना सेवरही क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.05.2022 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 109/2022 धारा 363 IPC से सम्बन्धित बालक जुनेद पुत्र मुन्ना उम्र 12 वर्ष को सेवरही पुलिस की तत्परता से 14 घण्टे के अन्दर रेलवे स्टेशन सेवरही के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बरामदगी करने वाली टीम में SHO आशुतोष सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर,.व0उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, का0 मुलायम सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, का0 संदीप थाना सेवरही जनपद
कुशीनगर, का0 सोनू पाण्डेय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, का0 राजन सरोज थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, का0 अमरनाथ प्रजापति थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, .म0का0 प्रमिला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर रहे।
गुमशुदा बालक पुलिस की तत्परता से 14 घण्टे के अल्प समय में सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द
