डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । आज दिनांक 12.05.2022 को अशोक कुमार सिंह जिला जज /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर व अमन कुमार श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार हेतु हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा रैली निकाला गया। यह रैली दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना से प्रारंभ कर तहसील पडरौना, सुभाष चौक पडरौना, बावली चौक, तिलक चौक से होते हुए वापस रविन्द्र नगर से होते हुए जानकी नगर तक एवम जानकी नगर से

वापस रविन्द्र नगर दीवानी न्यायालय में समाप्त हुआ। इस रैली में दीवानी न्यायालय में कार्यरत पैरा लीगल वालेंटियर द्वारा लोक अदालत का पंपलेट वितरित कर लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। इस रैली के संबोधन में जिला जज अशोक कुमार सिंह द्वारा वादकारियो व अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया की इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण करावें। इस लोक अदालत में बैंक वसूली, किरायेदारी, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकार वाद, उत्तराधिकार वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से संबंधित प्रकरण, राजस्व/चकबंदी/श्रम वाद, चलानी वाद, शमनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद का निस्तारण किया जाएगा। उक्त रैली में वी के जायसवाल नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, राजकुमार वर्मा लिपिक, विजय मिश्रा, राजन मिश्रा, पी एल वी संजय शाही, जयप्रकाश, सफीना खातून, ऐनुल्लाह, इकबाल, बसंत लाल यादव, अनिल चौहान, सुषमा शर्मा, देवेंद्र, मुस्तफा, मिकाइल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here