डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।

गैगेस्टर के अभियुक्त के विरूद्ध उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 की धारा 14(1) के अन्तर्गत अवैध रूप से अर्जित किये गये मैजिक वाहन की जब्ती की कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में गैगेस्टर/माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.05.2022 को मा0 न्यायालय जिलाधिकारी कुशीनगर के वाद संख्या 2439/2019 से सम्बन्धित गैगेस्टर के अभियुक्त चैतू उर्फ रामचरित्र पुत्र रामअवध पासवाना साकिन सोहरौना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गये वाहन मैजिक संख्या UP 57 T 4584 अवैध सम्पत्ति की जब्ती की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा गैगंस्टर/माफियाओं के विरुध्द यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।


जब्तीकरण करने वाली टीम में विवेकानन्द यादव, हे0का0 वंशगोपाल शर्मा, का0 शूभम यादव, का0 धर्मेन्द्र, म0का0 शिवानी द्विवेदी थाना अहिरौलीबाजार जनपद कुशीनगर रहे।

5 COMMENTS

  1. Dicyclomine How to Take. Dicyclomine belongs to the class of medications called antispasmodics.
    It is used to relieve the spasms in the digestive system that are associated with irritable bowel syndrome
    and other digestive tract conditions such as inflammation of the
    intestines. It can also be used to relieve Constipation caused
    by muscle.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here