डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- नगर पंचायत खड्डा के आजाद नगर मुहल्ला वार्ड नंबर 04 निवासी युवक बुधवार की देर रात छत से उतरते समय सिढी से निचे उतर रहा था कि पैर के फिसलने से गंभीर रूप में चोटिल हो गया। परिजन कस्बा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे।जहां गुरुवार को इलाज के दौरान युवक अर्जुन राजभर का मौत हो गया। इस घटना को लेकर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया हैं। बताते चलें कि बुधवार की देररात अत्यधिक गर्मी होने की वजह से युवक अर्जुन राजभर उम्र लगभग 30 वर्ष छत पर सोने के लिए चला गया। कुछ देर बाद मौसम जब ठंडा हुआ तो छत पर से निचे उतर रहा था। अचानक सिढी से गिरकर गंभीर रूप में चोटिल हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here