डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा कुशीनगर। एक तरफ जहां माता-पिता को उनके ही पुत्र द्वारा उनका तिरस्कार कर उन्हें घर से बाहर या फिर वृद्धा आश्रम भेज दिया जाता है और उनका हालचाल तक न जानने की नौबत आ जाती है तो वही इस कलयुग के जमाने में श्रवण कुमार की प्रतिमूर्ति बनी कह सकते हैं तो महान पुत्री जिसको अपने माता-पिता की सेवा करने पर उसी के भाई ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया, अब इस कलयुग के जमाने में श्रवण कुमार के रूप में दिख रही इस पुत्री ने अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए तो उसी के भाई ने उसे मारपीट कर घायल कर दी। अब कहे यू हूं कि इस कलयुग के
जमाने में जब एक बेटी अपने भाई द्वारा अपने ही माता पिता की सेवा ना करता देख अपने मां-बाप की सेवा कर रही थी, बेटी की माता पिता के प्रति सेवा देख उसके ही भाई ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पूरी जानकारी आपको बताते चले कि खड्डा नगर के वार्ड संख्या छह का है। जिसमें निवासनि माधुरी देवी पत्नी विष्णु दत्त तिवारी अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा भाई के द्वारा न करता देख श्रवण कुमार की प्रतिमूर्ति बनकर अपने माता पिता की सेवा कर रही थी, कहते हैं कि जब बुजुर्ग अवस्था आती है तो बेटा ही माता-पिता की लाठी बनता है

लेकिन ही कलयुग के इस जमाने में अब संभव नहीं होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि बेटे द्वारा अब माता-पिता का तिरस्कार कर दिया जा रहा है, और वह कैसे हैं उनका क्या हाल है? यह तक न जानने की नौबत आ जा रही है। आए दिन समाज में ऐसी भ्रांतियां ऐसे लोग दिखते हैं जो अपने बुजुर्ग माता-पिता का तिरस्कार करते हुए उन्हें प्रताड़ित करते हैं। भाई को माता-पिता की सेवा न करता देख बेटियां माता-पिता का सेवा करने का जिम्मा अपने सर पर उठा ले रही है। जिसका नतीज़ा नतीजा आज नकारात्मक रूप में यह हुआ कि माता पिता की सेवा करने पर उसी के भाई द्वारा उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया। महिला ने पत्र में लिखा है कि मैं अपने माता-पिता की देखभाल सेवा करती हूं तो मेरा भाई और भाभी आए दिन हमारे साथ भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए मारपीट अनेकों बार किया है। आज दिनांक 12 मार्च 2022 दिन बृहस्पतिवार को मेरा भाई और उसकी पत्नी और लड़की द्वारा हमको एक साथ मारने पीटने लगे माधुरी ने आरोप लगाया है कि इस मारपीट के दौरान हमारा मंगलसूत्र, नाक की नथुनी भी उन लोगों ने खींच कर निकाल लिया तथा उन लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। इस घटना से क्षुब्ध होकर उक्त महिला ने थानाध्यक्ष खड्डा को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।