डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष /शैक्षिक सत्र 2022 -23 में पूर्वदशम ( कक्षा 9-10) की कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने ,सत्यापन ब्लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारणी शासन द्वारा निर्गत की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना(नवीन संस्थाएं)। एवं मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाएं भरकर अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने सहित उक्त समस्त कार्यवाहियों को पूर्ण किये जाने हेतु दिनांक 10-5 -2022 से 31-05-2022 के मध्य किया जाना है।
उन्होंने बताया कि संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शत प्रतिशत ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किए जाने हेतु दिनांक 1-06- 2022 से 30-06-2022 तक की समयसारिणी निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कक्षा (9-10) के छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु दिनांक 18-05-2022 से 01-07-2022 तक निर्धारित किया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समस्त संस्था प्रमुखों को अवगत कराया है कि उक्त समय सारिणी को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ,ताकि कोई भी पात्र छात्र /छात्राएं छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहें।
Your means of telling all in this piece of writing is genuinely pleasant,
every one can effortlessly know it, Thanks a lot.