डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.05.2022 को थाना कोतवाली हाटा पुलिस टीम द्वारा देवरिया मोड़ कस्बा हाटा के पास से 8 शातिर वाहन चोर 1.पवन यादव उर्फ अमन यादव पुत्र सतीष यादव, 2.आकाश मद्धेशिया पुत्र प्रदीप मद्धेशिया, 3.अकुंश राय पुत्र रामअशीष राय, 4.कुलदीप पुत्र साधूशरण, 5.अविनाश गौड़ उर्फ केश्वर गौड़ पुत्र रामबली, 6.मनीष सिंह पुत्र सन्तोष सिंह,

7.विकास रस्तोगी पुत्र स्व0 अर्जुन रस्तोगी, 8.अजय विश्वकर्मा पुत्र दारा विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 8 अदद मोटर साइकिल की बरामदगी की गयी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0 200/22 धारा 41/411/413/420/467/468/471 भादवि अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियुक्तगण अर्न्तजनपदीय स्तर पर मो0सा0/वाहन चोरी के अपराध कारित करते है। उपरोक्त गिरफ्तारी में प्रभारी सर्विलांस व उनकी टीम द्वारा काफी सहयोग किया गया।

आपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0सं0 195/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 199/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 200/22 धारा 41/411/413/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

बरामद वाहनों का विवरणः
1.मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स UP-52-V-3769 चेचिंस नं0 MBLHA11ENB9J23473
2.मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स UP-52-AV-8691 चेचिस नं0 MBLHA7150J9E13877
3.मो0सा0 एचएफ डीलक्स UP-57-X-8133 चेचिस नं0 MBLHA11ATF9F40206
4.मो0 सा0 अपाची विना नम्बर की चेसिस नं0 MD634AE89L2H10024
5.विना नम्बर की एच0एफ0 डिलक्स संख्या MBLHA11ATG9C09901 व इन्जन नम्बर HA11EJG9C38904
6.हीरो स्पेलेन्डर चेचिस नम्बर MBLHA10A3E9A02253 व इन्जन नम्बर HA10ELE9A03999
7.मो0सा0 अपाची UP-52-2810 चेचिस नं0 MD634BE49H2P36596 इन्जन नं0 BE4EH2034759
8.हीरो स्ट्रीम मो0सा0 UP52BM2449 चेचिस नं0 MBLKCU031MHF00230
9.07 अदद एण्ड्राईड मोबाईल फोन

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना हाटा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 भिक्खू राय थाना हाटा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 चन्दन प्रजापति थाना हाटा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 गौरव वर्मा थाना हाटा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 रामजनम यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 प्रशि0 अनुराग यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर, हे0का0 हिमांशु सिंह थाना हाटा जनपद कुशीनगर, का0 सुनील यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर,.का0 विपिन पाण्डेय थाना हाटा जनपद कुशीनगर, का0 फैजे आलम थाना हाटा जनपद कुशीनगर, का0 गुलशन कुमार थाना हाटा जनपद कुशीनगर रहे।

2 COMMENTS

  1. 50082 734372Spot lets start function on this write-up, I truly feel this fabulous website needs a terrific deal much more consideration. Ill apt to be once again to learn far far more, appreciate your that information. 904043

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here