डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने तथा कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान जो करोड़ों रूपये बकाया है उसका सम्पूर्ण भुगतान अबिलम्ब कराने के लिये किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण का आज 15वां दिन है। आज धरना प्रदर्शन स्थल से यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया कि,लक्ष्मीगंज चीनी मिल 335 रामकोला विधानसभा क्षेत्र में स्थापित है। इस विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेताओं ने इस मिल को चलवाने के लिये न कोई आवाज उठाया और न ही कोई धरना स्थल पर पहुँचा। मैं भाजपा के नेताओं से पूछना चाहते है कि सिर्फ चुनाव के समय ही वोट मांगने के लिये घर घर का फेरी लगाते है और जहाँ पर किसान और जनता के हित की बारी आती है तो मुँह फेर लेते है? यह कैसी ओछी राजनीति है? इस विधानसभा क्षेत्र के किसान, व्यापारी, बेरोजगार और आम जनता ने अपना बहुमूल्य वोट तो भारतीय जनता पार्टी को दिया मगर बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड रहा है कि इस पार्टी को वोट देकर इस क्षेत्र के किसान, व्यापारी, बेरोजगार और आम जनता ने अपने पैर में कुल्हाडी मार लिया है। मैं इस क्षेत्र के जनता से विनम्रतापूर्वक आग्रह करना चाहते है कि जो हो गया सो हो गया अभी आप लोग गाँठ बांधकर रख ले कि भविष्य में भारतीय झूठ पार्टी से कभी वास्ता नही रखेंगें। आगे जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष पद पर विराजमान नेताओं को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जब
देश का राजा प्रजा से झूठ बोलकर अपना उल्लू सीधा करके जनता को धोखा देता है तो इतिहास गवाह है कि ऐसे राजाओं का भला भगवान भी नही करता है। अन्त में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से माँग किया है कि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को अविलम्ब चलवाने के लिये घोषणा कराके इसमें कार्य प्रारम्भ कराया जाय और कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के जो गन्ने का भुगतान करोडो रूपये बकाया है उसे किसानों के खाते में तत्काल भेजवा कर इस धरना प्रदर्शन पर पूर्ण विराम लगाया जाय नही तो यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।
लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल चलवाने के लिये अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे चरण के 15 वें दिन भी जारी
