डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा के परिसर में शुक्रवार 13 मई 2022 को फाइलेरिया मुक्ति अभियान की शुरुआत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता व डॉक्टर मुकेश कुमार ने संयुक्त रुप से एक व्यक्ति को दवा खिलाकर किए। डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि यह दवा फाइलेरिया के परजीवियों को खत्म कर देती है। हाथी पांव व हाइड्रोसील जैसी बीमारियों से बचाने में मदद भी करती है। यह दवा पेट के अन्य खतरनाक कीड़ों को भी खत्म करते है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति किसी भी उम्र में इस रोग से संक्रमित हो सकता है। किसी भी
व्यक्ति को संक्रमण होने के बाद बीमारी को होने में 5 से 15 वर्ष लग सकते हैं।डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत डीसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली उम्र के हिसाब से खिलाई जाएगी। फाइलेरिया मुक्ति अभियान 12 मई से प्रारंभ होकर 27 मई तक चलेगा इस कार्यक्रम के दौरान महेंद्र यादव पीपीएम,अनिल कुमार कुशवाहा सहित एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
फाइलेरिया मुक्ति अभियान का हुआ शुरुआत, 27 मई तक चलेगा अभियान
