डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । नेहरु युवा केंद्र कुशीनगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वाधान में आज दिनांक 14 मई 2022 को श्री श्याम अतिथि भवन पडरौना में चल रहे द्वितीय पाली मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण (12 मई से 14 मई 2022 ) “निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण” में युवाओ का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि डॉ सी.बी. सिंह जी द्वारा युवाओं को प्रमाण पत्र एवं खेल किट देकर युवाओ को सम्मानित किया गया तथा डॉ सी. बी.सिंह द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर चर्चा कर युवाओ को जीवन का उद्देश्य समझाया। संदर्भ व्यक्ति के माध्यम से युवाओं को पोस्ट ऑफिस, क्रिप्टो करेंसी, तथा निवेश पर जानकारी साझा कि गई। जिला युवा अधिकारी श्री सचिन कुमार द्वारा युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के बारे में बताया गया साथ ही युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। तथा आज दिनांक 14 मई को युवाओ को श्री लेखराज सिंह योगा प्रशिक्षक
द्वारा युवाओं को योगासन करा कर योगा पर विस्तार से चर्चा की साथ ही आज से योगा अभ्यास प्रारंभ किया गया जो 21 जून तक कुशीनगर के समस्त विकास खंड मे चलेगा तथा जिला युवा अधिकारी द्वारा युवाओं से अपील कि योगा को नियमित रूप से अपने जीवन में सम्मिलित करें। प्रशिक्षण का संचालन श्री अवधेश कुमार गिरि जी द्वारा किया गया इस प्रशिक्षण में विश्वनाथ पाठक द्वारा युवाओं के व्यक्तित्व विकास पर चर्चा कि। इस प्रशिक्षण में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक- दिलीप कुशवाहा, भुवनेश्वर, बलिराम, पवन कुमार, सीमा गौड़, परितोष दुबे तथा धनंजय चौरसिया आदि नें कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण” में युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन

Its such as you learn my thoughts! You appear to understand so much about this, such as you wrote the ebook in it or something. I feel that you simply could do with a few p.c. to force the message home a bit, however other than that, that is wonderful blog. An excellent read. I will certainly be back.