डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।
अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही (कुल-06)
थाना जटहांबाजार
थाना जटहांबाजार पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र विगु साकिन मनिहार छापर थाना पिपरासी पं0 चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0- 76/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना खड्डा
थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तों 1.कृष्णमणी पुत्र वीरबल साकिन भजन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 2.राघव पुत्र बुध्दी साकिन सिसवा मनिराज थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 3.राजेन्द्र पुत्र परमहंस साकिन सिसवा मनिराज थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 4.सुदामा पुत्र रामानन्द साकिन लक्ष्मीपुर पडरहवा ताना खड्डा जनपद कुशीनगर, 5.रामसवारे पुत्र सीताराम साकिन लखुआ थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 50 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमश: अन्तर्गत मु0अ0सं0 112/22/113/22/114/22/115/22/116/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एनडीपीएसएक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
थाना हनुमानगंज
अर्न्तराज्यीय गांजा तस्करी गैंग का पर्दाफास, 15 किलो अवैध गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में अवैध मादक द्रव्य/पदार्थों की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.05.2022 को थाना हनुमानगंज व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छितौनी बाईपास के पास से 02 अभियुक्तों 1.अर्जून कुमार पुत्र मोतीचन्द साकिन लक्ष्मीपुर पश्चिम टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर, 2.सलाउद्दीन असांरी पुत्र अशरफ अंसारी सा0 लक्ष्मीपुर पूरव टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से दो अलग अलग बैग से क्रमशः 7 किलो ग्राम व 8 किलोग्राम कुल 15 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 75/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 76/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.प्र0नि0 संतोष कुमार यादव थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।
2.उ0नि0 अमित शर्मा (प्रभारी स्वाट टीम) थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।
3.उ0नि0 दीनानाथ पाण्डेय थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।
4.उ0नि0 मुबारक अली (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर।
5.का0 रणजीत यादव (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर।
6.का0 संदीप भास्कर (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर।
7.का0 राघवेन्द्र सिंह (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर।
8.का0 शिवानन्द सिंह (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर।
9.का0 चन्द्रशेखर सिंह (स्वाट टीम) जनपद कुशीनगर।
10.का0 शशिकेश गोस्वामी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर।
आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
थाना तरयासुजान
जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.05.2022 को थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा घघवा जगदीश के पास से अभियुक्त अनिल राजभर पुत्र राजाराम निवासी गडहिया चिंतामन थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 1 अदद जिंदा कारतूस की बरामदगी कर मु0अ0सं0 247/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 प्रदीप कुमारथाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 आदित्य मौर्य थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3.हे0का0 धर्मवीर यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4.हे0का0 शशिकांत यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
इसके अतिरिक्त
थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा दोमाठ तिराहा के पास दो नफ़र अभियुक्तों 1.बुलट पुत्र सुबाष यादव सा0 मठिया बुजुर्ग थाना तरया जनपद कुशीनगर, 2.राहुल कुमार पुत्र नन्दलाल यादव सा0 मठिया बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक/एक अदद नजायज चाकू की बरामदगी कर मु0अ0सं0 248/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 प्रदीप कुमारथाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2.हे0का0 धर्मवीर यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3.हे0 का0 शशिकांत यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4.का0 अश्वनी कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
वांछित/वारंटी अभियुक्तों कि गिरफ्तारी-(03)
थाना को0 पडरौना
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14/15.05.2022 को थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/22 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त लक्ष्मी चौहान उर्फ लक्ष्मण पुत्र केदार साकिन वेलवा चुंगी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गये पर्स से 2590 रु0 बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री संदीप सिंह थाना को0 पडरौना कुशीनगर
2.का0 नितीश यादव थाना को0 पडरौना कुशीनगर
थाना रामकोला
जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 15.05.2022 को रामकोला पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन लक्ष्मीगंज के पास से मु0अ0सं0 127/2022 धारा 302/120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इन्तजार पुत्र साहबजादा सा0 बरवा बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3.का0 धनन्जय सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4.का0 अरविन्द यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5.म0का0 सरोज यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
इसके अतिरिक्त
जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 15.05.2022 को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 8111/2021 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त शम्भू सिंह पुत्र बदरी सिंह सा0 धोधरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 गौरव राय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2.का0 जयप्रकाश यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3.का0 नागेन्द्र थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 40 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-0, ई-चालान- 37 वाहन।
2.107/116 जा0फौ0 में कार्यवाही-मु0-41, व्यक्ति-121
3.110 जा0 फौ0 में की गयी कार्यवाही-(03)
4.वांछित /वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(08)
5.आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही मु0-06, अभि0-06, बरामदगी-60 ली0 कच्ची शराब।
6.जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-54)