डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के दिनांक 16-05-2022 को प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु समय 13:00 बजे से 18:00 बजे तक निम्नलिखित रूट का डायवर्जन किया जा रहा है।
1-गोरखपुर से गोपालगंज के तरफ जाने वाले वाहन हाटा, मथौली,कप्तानगंज,रामकोला , पड़रौना,तुर्कपट्टी,पटहेरिया होते हुए गोपालगंज को जाएंगे।
2-गोपालगंज से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन फाजिलनगर से बघौचघाट,पथरदेवा,कंचनपुर, बैतालपुर होते हुए गोरखपुर को जाएंगे।
3-कोई भी कॉमर्शियल वाहन/ट्रैक्टर-ट्रॉली देवरिया ओवरब्रिज के नीचे से कसया कस्बा की तरफ नही जाएगा।
4-पडरौना से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन रामकोला, कप्तानगंज, मथौली ,हाटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
5-पड़रौना की तरफ से हाईवे होकर गोपालगंज या गोरखपुर कि तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन समय 13:00 सs 18:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ऐसे बड़े कॉमर्सियल वाहन रामकोला कप्तानगंज होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
नोट:- इस दौरान आकस्मिक वाहन एंबुलेंस और फायर सर्विस की गाड़ियों को नही रोका जाएगा।
मंदिर परिसर में पार्किंग:-
1- ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों/सी0ए0पी0एफ0/पी0ए0सी0 एवं अन्य डयूटी कर्मचारियों के वाहन लीलावती स्टेडियम में पार्क होंगे।
2- जनप्रतिनिधियों के वाहन होटल पथिक निवास में पार्क होंगे।
3- प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस के अधिकारी गण के वाहन बुद्धा वाहन पार्किंग एवं बिरला धर्मशाला में पार्क होंगे।
एयरपोर्ट परिसर हेतु पार्किंग:-
1- ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों /सी0ए0पी0एफ0/पी0ए0सी0 एवं अन्य डयूटी कर्मचारियों के वाहन मदारी पट्टी चौराहे के पास एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जाने वाली खाली सड़क पर पार्क होंगे।
2- प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस के अधिकारी गण के वाहन एयरपोर्ट पुलिस चौकी के पास निर्माणाधीन सड़क पर निर्धारित स्थल पर पार्क होंगे।
3-वी0वी0आई0पी0/अधिकृत किये गए जनप्रतिनिधियों के वाहन एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बनाये गए पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।
Wonderful work! This is the type of info that should be shared around the web. Shame on Google for not positioning this post higher! Come on over and visit my site . Thanks =)