डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा-कुशीनगर जिले के तहसील खड्डा अंतर्गत एक ग्राम सभा मे एक भैंस को जहरीले सांप द्वारा काटने से भैंस की मौत हो गई। सर्प के काटने पर घरवालों ने उपचार के लिए पशु डॉक्टर संजय कुमार भारती को फोन पर बुलाया गया। जहां पशु डॉक्टर ने भैंस को मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कुशीनगर जिले के तहसील खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा बंजारी पट्टी वार्ड नंबर 4 दिनांक 15 मई 2022 दिन रविवार को शाम 5:30 बजे कौसर अली पुत्र रसीद का जो कि 5 माह का गाभिन भैंस पाल रखे थे। अकस्मात एक जहरीला सांप जिसका नाम शुसकार है,

घूमते हुए आया और भैंस को डस लिया कुछ देर में भैंस जमीन पर गिर गई और तुरंत मर गई। सांप ने भैंस अगला पैर में दो जगह काटा था। सांप को भागते समय आसपास के लोगों ने लाठी डंडे से मार कर फेंक दिए। जिसकी सूचना पशु डॉक्टर संजय कुमार भारती एवं क्षेत्रीय लेखपाल हरेंद्र नाथ गुप्ता को दिया गया सूचना पर पहुंचे डॉक्टर और लेखपाल ने भैंस को मृत घोषित करके दफन के लिए आदेश दे दिया तथा पीएम के लिए रिपोर्ट भेज दिया गया। मौके पर प्रेम गुप्ता, प्रकाश कबाड़ी, दूधनाथ बरेठा, फरियाद अली, मुन्ना मिस्त्री, तालीम अंसारी, मैनुद्दीनशाह नयतुनअंसारी सलाहुद्दीन जुगनू गोलू कलामुद्दीन कयामुद्दीन जियाउल हक समसूल युसूफ रिजवान सहित तमाम महिला-पुरुष मौजूद रहे। लोगों ने बताया कि मरी हुई भैंस को डॉक्टर के कहने पर गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here