डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के ब्लाक निचलौल अंतर्गत छितौना ग्राम पंचायत में खैरुन निशा पत्नी शमशेर अली उम्र 35 वर्ष का घर के किचेन मे सीमेंट शीट से लटका शव बरामद हुआ । प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है।


चार बच्चों की मां खैरून निशा की दुसरी शादी आठ वर्ष पुर्व छितौना निवासी शमसेर अली से हुआ था गले में संक्रमण होने के कारण महीला अक्सर बीमार रहती थी आज रात्रि में अपने रसोईघर में सीमेंट सीट में रस्सी से बंधा लगा कर आत्म हत्या कर ली मृतका का पति दो वर्ष पुर्व से ही सऊदी में कमाने गया है शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 COMMENTS

  1. Attractive section of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get in fact enjoyed account your blog posts. Anyway I?ll be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here