डाक टाइम्स समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अंतर्गत ग्रामसभा नौगावां निवासी शिक्षा मित्र की लड़की की शादी में शिक्षक संघ सहित शिक्षामित्र संगठन के अध्यापकों ने बुधवार को उनके घर पर जाकर लड़की की शादी के लिए आर्थिक मदद देकर सहयोग किया। खड्डा विकासखंड के ग्रामसभा नौगावां के शिक्षामित्र स्व० गुलाब प्रसाद की कुछ समय पहले मृत हो गया था। परिवारकी माली हालत आर्थिक रूप से कमजोर हो गया। इसी बीच लड़की कुमारी रंजना की शादी तय हो गया। परिवार की स्थिति को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह अथक प्रयास से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यापकों सहित शिक्षा मित्र संघ ने बुधवार को स्वर्गीय गुलाब प्रसाद की पत्नी जोन्हिया देवी,पुत्र धनंजय और मनंजय सहित उनके माता-पिता की उपस्थिति में शिक्षामित्र जोखू प्रसाद, योगेंद्र गौतम, बिरजू प्रसाद, स्नेह लता देवी, आनंदकर राव आदि अध्यापकों ने परिवार को
आर्थीक मदद देते हुए सहयोग किया साथ ही कहा कि संगठन परिवार की हर क्षण सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। परिवार के साथ खड़े संगठन के सहयोग के सभी लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षा मित्र संघ ने दिया आर्थिक सहयोग
