डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराध में दोषी अभियुक्त के विरुद्ध अधिकतम दण्डात्मक कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास में दोषी अभियुक्त को 05 वर्ष 6 माह के सश्रम कारावास व अधिकतम ₹10000/- अर्थदंड की हुई सजा
दिनांक 25.01.2017 को थाना पटहेरवा पर प्राप्त तहरीर के आधार पर वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किए जाने की घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल ठोस साक्ष्य संकलन करते हुए त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही सम्पादित कर मा0 न्यायालय समय से आरोप पत्र प्रेषित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में दोषी अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय पुलिस व मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रभावी पैरवी किया गया। जिसके फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा आज दिनांक 18.05.2022 को अभियुक्त रवि बारी पुत्र धनेश प्रसाद वारी सा0 लक्ष्मीपुर बाबू बंजारीपट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास में दोष सिद्ध करते हुए धारा-376/511 भा0द0वि0 में 05 वर्ष 6 माह के सश्रम कारावास व ₹5000/- अर्थदंड तथा जुर्माना न अदा करने पर 01 माह अतिरिक्त कारावास व धारा 9/10 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि0 में 05 वर्ष 6 माह कठोर कारावास व ₹5000/- अर्थदंड तथा जुर्माना न अदा करने पर 01 माह अतिरिक्त कारावास के दंड से दंडित किया गया।
Since the admin of this web site is working, no uncertainty very soon it will be
renowned, due to its quality contents.
Through my observation, shopping for gadgets online may be easily expensive, however there are some how-to’s that you can use to help you get the best discounts. There are continually ways to obtain discount offers that could help to make one to possess the best gadgets products at the cheapest prices. Thanks for your blog post.