डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। किसान दिवस में पिछले किसान दिवस में प्राप्त 05 प्रकरण में से 04 प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया। इस क्रम में श्री केदार सिंह कृषक ने अवगत कराया कि धान विक्रय की धनराशि अब तक नहीं मिली। डिप्टी आरएमओ ने अवगत कराया कि कृषको का दो बैंक में खाता होने के कारण भुगतान होने में कठिनाई आ रही है । उच्च अधिकारियों को इस संदर्भ में अवगत करा दिया गया है। किसानों द्वारा बरसात से पूर्व जनपद के सभी ड्रेनों की सफाई कराने की मांग की गई। उनके द्वारा मांग की गई कि नैनो यूरिया के छिड़काव को प्रोत्साहन देने हेतु अनुदान की व्यवस्था की जाए। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने सदन को बताया कि सरकार द्वारा एफ0 पी0 ओ0 को ड्रोन क्रय कर अनुदान देने की योजना विचाराधीन है, जिससे छिड़काव में सुविधा होगी। साथ ही साथ यह भी अनुरोध किया गया कि पी0एम0 किसान से लाभान्वित सभी किसान ई0 के0 वाय0 सी0 सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर 31 मई तक करा ले। ई केवाईसी कराने वाले के खाते में ही अगली किस्त का भुगतान होगा। अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस के प्रकरण को त्वरित निस्तारित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला सहायक निबंधक सहकारिता, सहायक अभियंता नलकूप विद्युत, प्रभागीय वन अधिकारी डिप्टी आरएमओ विनय प्रताप सिंह, फसल बीमा कंपनी, रेशम मत्स्य गन्ना विभाग के प्रतिनिधि तथा कृषक बंधु उपस्थित हुए।
Thank you for content. Area rugs and online home decor store. Hello Administ . Web Site Hit Arttırma | Organik Hit Programı | Organik Hit – Yüksek Hit Aktif Hit Kullanıcı Yola Organik Hit