डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज। जनपद महराजगंज वैसे भी मनरेगा घोटाले के लिए बदनाम जिला रहा है जहां फर्जीवाड़ा के कई मामले प्रकाश में आते रहते हैं और जांच के नाम पर लम्बे समय तक कार्यवाही की लम्बी प्रक्रिया चलती रहती है और अपराधी इसका लाभ लेकर बचते रहते हैं। ताज़ा मामला ग्राम पंचायत पचमा जमुई का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा दिनांक 24-01-2021 के पुर्व देवरिया नहर से पिचरोड तक कच्चा नाला खुदाई कार्य का भुगतान हुआ है इस कार्य में भुगतान में लगाया गया फोटो चित्र में लैटीटूयूट 27.26868 लामीटूयूट 83.694479 एलीवेशन 94.53+114 m एक्वानसीसी 77.3m समय 05-12-2021को 08.41 बजे देवरीया नहर से पिचरोड तक अंकित है।
फोटो
तो वहीं इसी नाले का खुदाइ कार्य पुनः एक साल बाद ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के मिली भगत से पुनः हल्का फुल्का सफाई करा कर फर्जी भुगतान कराने के फिराक में हैं। ग्राम प्रधान द्वारा 37 लेबर प्रत्येक कार्य दिवस के हिसाब से 14 दिनों का चार मस्टरोल
निकाला गया है और विना कार्य कराएं ही भुगतान कराने का ताना-बाना बुना गया है जबकि उक्त कार्य एक वर्ष पुर्व ही हो गया है तो पुनः कार्य कैसे सम्भव है जबकि तीन साल के भीतर किसी भी कार्य को दुबारा कराने पर प्रतिबंध लगा है।
वर्तमान में हो रहे कार्य का फोटो और वीडियो

Invite friends and earn rewards Share a 40% reward and trading fee discount with friends
gate.io