डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । रामकोला कुशीनगर । स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीणों ने अमवा मंदिर चौराहे पर राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें बैंकिंग सुविधा के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। जिस कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत अमवा बाजार (अमवा मंदिर चौराहा) में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्टेट बैंक, पीएनबी आदि बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को ज्ञापन भेजा है। जिसमें बैंक की शाखा प्राथमिकता के आधार पर खोलने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बाजार में किसी भी बैंक की शाखा नहीं है। जिस कारण उन्हें बैंकिंग सुविधा के लिए रामकोला,कप्तानगंज, पडरौना, टेकुआटार जाना पड़ता है। जहां जाने के लिए काफी समय का नुकसान होता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है वर्तमान में 3 किमी टेकुआटार में एक बैंक हैं जहां लोग जाते हैं, लेकिन वहां बहुत भीड़ रहती है। लोगों को खाता खोलने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी पूर्व प्रधान जनार्दन यादव, छोटे यादव, फडीस तिवारी, गोरख, महेंद्र, शशिकपूर यादव, हरिलाल, मुरारी, त्रिलोकी प्रसाद, गोबरी, रिंकू पांडेय, अजय पांडेय,प्रदीप मिश्रा, बबलू, कारुन अंसारी आदि का कहना है कि अमवा मन्दिर चौराहे पर काफी दिनों से बाजार लगता है। यहां एक इंटर कॉलेज से लेकर लगभग आधा दर्जन जूनियर, बेसिक कान्वेंट स्कूल हैं। बाजार में न होने के कारण उन्हें दूर के बैंकों में जाना पड़ता है जिस कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले कई सालों से बैंक खोलने की मांग की जा रही है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नही है।

2 COMMENTS

  1. Another thing is that while searching for a good online electronics store, look for online stores that are consistently updated, preserving up-to-date with the most current products, the best deals, in addition to helpful information on goods and services. This will ensure you are getting through a shop which stays atop the competition and provides you what you ought to make knowledgeable, well-informed electronics buys. Thanks for the significant tips I have really learned through your blog.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here