खड्डा /कुशीनगर:
“वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे ” के दिन ग्राम पंचायत सिरसिया , जखनिया खड्डा में चलाए गए
“फ्री हैल्थ चेकप कैम्प “में ग्रामीणो को किया गया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ! इस कैम्प का मुख्य उदेश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा समय पर स्वास्थ्य की जाँच करा कर अपने आप को तमाम तरह के होने वाले गंभीर बीमारियों से बचाना था !
इस कैम्प के मुख्य भूमिका में शामिल एम्स एस्पिरेन्ट आदर्श कुशवाहा ( Mumbai , Gkp)तथा फार्मासिस्ट दीपू कुमार (Lukhnow) का कहना है कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना तथा समय पर उनकी जांच करना ये बहुत सारी बीमारियों को दूर कर देता है !
ब्यक्ति की शारीरिक रूप से चांज होना बहुत जरूरी है, क्योंकि ब्यक्ति आगे होने वाले बीमारियो से बच सकता है और उसका समय पर उपचार करा कर बिमारीयो को दूर कर सकता हैं!
इन दोनों मेडिकल छात्रो का कहना है कि ये आगे भी बहुत सारी ऐसे कैम्प गिरा कर लोगो का फ्री हैल्थ चेकप कर उनको उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर आगे होने वाले तमाम बिमारीयो को रोकने में सहायता करेंगे !
इस फ्री हैल्थ कैम्प में प्रमुख जांचे सामिल थी :- डायबिटीज जांच ( शुगर ) , ब्लडप्रेशर , थर्मल स्कैनिंग , हर्ट रेट तथा वजन एवं परामश सामिल थी !
इस कैम्प के हैल्प से तमाम ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं आकर अपनी जांच करा कर फ्री कैम्प का लाभ उठाएं !
Nice covering
Keep it up