डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय यू0पी-112 उ0प्र0 लखनऊ के क्रम में जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के दिशा निर्देशन में सुभाष चौक, रामकोला, नोनियापट्टी, सेवरही, तमुकहीराज में जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन व नुक्कड़ सभा कर नागरिकों को यूपी-112 की सेवाओं से जागरूक किया गया। झगड़े व मारपीट में ही नही बल्कि किसी भी आपात स्थिति जैसे आग लगने, प्राकृतिक आपदा, मेडिकल इमरजेंसी में भी आप 112 नम्बर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं तथा महिलाओं की सुरक्षा,

सम्मान और स्वावलम्बन सरकार की प्राथमिकता में है घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए 112 की ओर से ‘प्रबल प्रतिक्रिया’ दी जाती है योजना में पीड़ित महिला 112 पर कॉल कर अपना पंजीकरण करवा सकती हैं तथा बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए यूपी 112 द्वारा सवेरा योजना शुरू की गयी है। योजना में कोई भी बुजुर्ग पंजीकरण करवा कर कभी भी पुलिस सहायता ले सकता है। इसके साथ साथ टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्वीटर सेवा, यूपी कॉप ऐप, 1090 व साइबर क्राइम के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक डायल-112 कुशीनगर वीरेंद्र कुमार यादव, मुख्यालय 112 लखनऊ से उ0नि0 अनिल चौधरी, उ0नि आशीष श्रीवास्तव और का0 श्याम लाल मौजूद रहें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here