डाक टाइम्स न्यूज/समाचार पत्र के दिनांक 19-05-2022 के अंक में एक ही कार्यों का एक साल के अंतराल में दोबारा अभिलेख तैयार कर पेमेंट कराने के चक्कर में ग्राम प्रधान पचमां नामक शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिससे बौखलाए प्रधान ने आज दिनांक 20-05-2022 को अपने ग्राम सभा के बी डी सी के पति सुभाष पांडेय को 6 लेबरों को लेकर उक्त देवरिया नहर से पिच रोड़ तक कार्य स्थल पर कार्य कराने पहुंचे और पुराने कार्य को कुदाल से खोदवा कर नया कार्य दिखाने का प्रयास करते दिखाई दिए।


दिनांक 24-01-2021 के पुर्व देवरिया नहर से पिचरोड तक कच्चा नाला खुदाई कार्य जिसका भुगतान पुर्व में मनरेगा योजना के तहत हो चुका है पुनः मई 2022 में 14 दिन का मस्टरोल बनाकर 37 लेबर प्रत्येक दिन के हिसाब से 518 लेबर का फर्जी भुगतान कराने का कुचक्र रचा हुआ है।
बताते चलें उक्त ग्राम सभा पचमां के ग्राम पंचायत के कार्यों में बी डी सी पति सुभाष पांडेय का काफी दखल रहता है सुत्रो की मानें तो सभी फर्जी बाड़े सुभाष पांडेय के ही इशारों पर संपादित होता है ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here