डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । 19 मई व 21 मई को दो दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन राजकीय आईटीआई पडरौना के परिसर में राजकीय आईटीआई पडरौना व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 पडरौना शरदचंद्र सागरवाल ने बताया कि दिनांक 19 मई व 21 मई को दो दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन राजकीय आईटीआई पडरौना के परिसर में राजकीय आईटीआई पडरौना व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें कुल 03 अधिष्ठान मारुति सुजुकी प्रा लिमिटेड, पैटगेट टेक्नोलॉजी लिमिटेड, भारत शीट ने प्रतिभाग किया। जिसमें 75 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार के माध्यम से 41 अप्रेंटिसशिप अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त रोजगार मेले में श्री शरद चंद्र सागरवाल प्रधानाचार्य/ जिला समन्वयक पडरौना वीरेंद्र कुमार कार्यदेशक, नथुनी प्रसाद प्रजापति व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण तथा प्रशिक्षणार्थी में क्यामुद्दीन अंसारी, अखिलेश यादव गौतम मद्धेशिया, सरफरोज, बबलू तिवारी आदि उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here