(संपादकीय कार्यालय) दिनाँक 27.09.2020 को स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उ 0 प्र 0 की शाखा नगर पंचायत खड्डा का गठन प्रान्तीय उपमहामंत्री श्री श्रवण कुमार तिवारी की अध्यक्षता व श्री योगेन्द्र मणि जिला महामंत्री तथा श्री संजय प्रकाश यादव प्रान्तीय उपाध्यक्ष की देख – रेख में सम्पन्न हुआ । सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए श्री विजय कुमार यादव उपाध्यक्ष श्री हरीलाल प्रसाद महामंत्री श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष श्री सतीश राय संगठन मंत्री श्री शिव प्रसाद संयुक्त मंत्री श्री धूपन एवं सूचना / प्रचार मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार भारती तथा अनिरूद्ध प्रसाद , ईशरावती देवी , रमावती देवी व जंगी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया । प्रान्तीय उपमहामंत्री द्वारा चुने हुए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री विजय कुमार यादव व महामंत्री श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आश्वस्त किये कि नगर पंचायत खड्डा के कर्मचारियों की जो भी समस्या होगी उसके निस्तारण हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे । उक्त अवसर पर श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता वरिष्ठ लिपिक , अनिल श्रीवास्तव , विरेन्द्र दूबे , संजय , गोरख , आमीक , राजाराम , गोविन्द एवं नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।