डाक टाइम्स खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र खड्डा अंतर्गत ग्रामसभा गुलरिया में अपने ननिहाल शादी समारोह में कृति जिसका उम्र लगभग 4 वर्ष कि हैं। उस बच्ची की लाश रविवार की सुबह बाडी नाला में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। बताते चलें कि ग्राम सभा बलकुड़िया निवासी अनिल कुमार की 4 वर्षीया पुत्री कृति अपने ननिहाल ग्राम सभा गुलहरिया में शादी समारोह में आई थी।विगत शुक्रवार की रात ननिहाल में तिलक कार्यक्रम हो रहा था और तिलक देख रही बच्ची कृति अचानक आए आँधी तुफान के बाद वह लापता हो गई।ननिहाल वाले ने खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला।शनिवार को ग्राम सभा गुलहरिया निवासी तथा कृति के ननिहाल पक्ष के महा प्रताप ने मुकामी पुलिस थाना खड्डा को तहरीर देकर उक्त बच्ची कृति के लापता होने की सूचना दी।थाना खड्डा पुलिस ने बच्ची के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए अपने स्तर से खोजना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर भी कृति का फोटो डाल कर खोजबीन कि अपील किया गया। रविवार की सुबह बाड़ी नाले के तरफ गए कुछ लोगों ने एक बच्ची की लाश देख कर उसके ननिहाल वालों को सूचित किए।इधर बाडी नाले पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई तो बच्ची की पहिचान उक्त कृति के रूप में हुई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बच्ची की मौत की खबर सुनकर ननिहाल में शादी की खुशी मातम में बदल गई। वहीं कृति के माता पिता का रोरोकर बुरा हाल हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here