डाक टाइम्स न्यूज़ खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ-नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा बंधु छपरा में सुविधाओं से वंचित सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। गड्ढों में तब्दील यह सड़क हल्के बारिश में भी पानी से भर जाता है। जिसके कारण यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाता हैं तथा खतरों का संकेत दे रहा है। इन दिनों के मौसम में भी जगह-जगह पानी का जमावड़ा लगा हुआ है। बताते चलें कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड नेबुआ-नौरंगिया अंतर्गत ग्रामसभा बंधु छपरा का मार्ग टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। जहां हल्की बारिश होने पर भी पानी का जमावड़ा लग जा रहा है। जिसके कारण आने जाने वालों हर राहगीरों को कष्टदायक और खतरों का दावत दे रहा हैं। इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर
परेशानियों को झेलते हुए किसी तरह अपना सफर पूरा करते हैं लेकिन वर्तमान समय में हल्की बारिश होने पर भी यह सड़क तालाब जैसा दिखाई दे रहा है। चौराहों पर भी जल जमाव होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामसभा बंधु छपरा का चौराहा मसहूर चौराहा है। जहां पर कई गांव से लोग यहां आकर बैठते हैं तथा चाय की दुकान व मोबाइल,कपड़े तथा मेडिकल की दुकान,सैलून का दुकान आदि संचलन में है। इस चौराहे पर दूर से आ रहे लोग भी ठहरते हैं। हमेशा यहां 50 से 100 की संख्या की भीड़ लगी रहती है। यहां का रोड टूट कर बिखर जाने से जल जमाव की स्थिति बन चुकी है। इस चौराहे पर जलजमाव होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि चौराहा सार्वजनिक लाइट व कुर्सी तथा शौचालय से भी वंचित है। हमेशा अधिकारियों का आवागमन लगा रहता है। इस स्थिति में लोगों का कहना है कि विकास के नजरिए से यह गांव व चौराहा वंचित है। इस संबंध में जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों से ग्राम प्रधान वीरेंद्र भारती,मनोज गुप्ता,नंदू,रमेश,इमाम हुसैन,संतोष, अशोक इत्यादि लोगों ने इस स्थिति से राहत करने की मांग की है।