डाक टाइम्स समाचारपत्र । राष्ट्रीय सैथवार – मल्ल स्वाभिमान मोर्चा की टीम ने डॉ विश्वदीपक सिंह को सम्मानित करने के लिए डॉ संजय सिंह(पशु चिकित्साधिकारी) के अध्यक्षता में डॉ विश्व दीपक सिंह के आवास पर टीम पहुँची। विदित हो डॉ सिंह का अभी कुछ दिन पहले अशासकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के पद पर चयन हुआ है। डॉ सिंह पहले से ही सतासी इंटरमीडिएट कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। डॉ विश्वदीपक सिंह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता को दिए। डॉ सिंह ने ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन और पीएचडी बनारस हिंदू
विश्वविद्यालय से पूर्ण किया है। डॉ सिंह के पिताचंद्र भूषण सिंह (सेवानिवृत) कृषि विभाग में कार्यरत थे। आपका विशेष मार्गदर्शन,अनुशासन डॉ सिंह के सफलता में सहायक सिद्ध हुआ।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय मोर्चा के अध्यक्ष इंजीनियर मनोज सिंह सैथवार,बृजेश सिंह बरगदही, लालजी सिंह,विशाल सिंह (आईटी एक्सपर्ट),रजनीश सिंह जी, अनिल कुमार सिंह,बिपिन कुमार सिंह, डॉ संजय सिंह, सुधीर सिंह सिहटीकर और अन्य राष्ट्रीय सैथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।
Very good news.
बहुत ही शानदार समाचार।