डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर । स्थानीय तहसील कप्तानगंज के ग्राम पंचायत पडौली में हो रहा है मानक के विपरित कार्य ,सरकार की योजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में पोखरे का साफ सफाई और सुंदरीकरण कराने का लक्ष्य है, जब पडौली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रुद्र प्रताप सिंह और ग्राम सचिव आलगिर अंसारी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मौके पर 20 तारीख को दो पोखरे पर कार्य हो रहा है और मौके

पर 113 लेबर कार्यरत है ,जबकि दोनों पोखरे पर एक भी मजदूर समय से उपस्थित नही थे , एक पोखरे की जानकारी में प्रधान ने बताया कि एक पोखरे का कार्य समाप्त हो चुका है जबकि उसमे कोटा पूर्ति किया गया है ये कि उसमे उसमे बाहर केवल मिट्टी फैलाकर साफ हुआ है, बाकी बीच पोखरे में सफाई का कार्य एक इंच भी नही हुआ है , वही दूसरे पोखरे पर 20 तारीख को वही के सचिव से बात किया गया तो

उन्हीने बताया कि 113 लेवर कार्यरत है मौके पर दो पोखरे पर, वही प्रधान से पूछने पर वह तेवर में आकर बोले कि आप कोई अधिकारी हो क्या जो जांच करने आये हो,….. पोखरे का कार्य मनरेगा के अंतर्गत होना है हर जगह वही पर इसके विपरीत पोखरे में जेसीबी देखने को मिली , सचिव और प्रधान से इस मामले में पूछा गया तो वह बोले मेरे ग्राम सभा मे नही चल रहा है जेसीबी और फोन काट दिए। पोखरे में मनरेगा के अंतर्गत कार्य न कराकर जेसीबी से हो रहा है कार्य, योजना के बजट का सचिव

और प्रधान कर रहे है बंदरबाट। जब इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण शुक्ला से जब बातचीत हुआ तो उन्होंने बताया मस्टररोल 18 तारीख में 113 था तो उससे मलतब नही है , कितने वर्कर कार्यरत थे। मौके पर उससे मतलब है उससे ज्यादा भी हो सकते है और उस मानक से कम भी उसी अनुसार बनेगा हाजिरी, जबकि माशिन से कार्य पूर्णतः प्रतिबंध है मनरेगा में । तो फिर कैसे मनरेगा में कार्य चल रहा है जेसीबी से और मजदूर की संख्या शून्य।..?

5 COMMENTS

  1. What is the Meme Generator? It’s a free online image
    maker that lets you add custom resizable text, images, and much
    more to templates. People often use the generator to customize established memes, such as those found in Imgflip’s collection of Meme Templates.
    However, you can also upload your own templates or start from scratch with empty.

  2. Please zum Inside Me Vol.6 erotik film izle 2018. Lucky Girl erotik film
    izle 2022. Angela White: Dark Side erotik film izle 2022. DP Superstars erotik film izle
    2022. Carter Cruise: Obsession erotik film izle 2015. DP Masters Vol.5 erotik film izle 2018.

    My Wife’s Hot Friend Vol.48 erotik film izle 2022.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here