डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । कलेक्ट्रेट सभागार में इंसेफलाइटिस, /ए ई एस/जे ई आदि विषयों पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में इंसेफलाइटिस, /ए ई एस/जे ई आदि विषयों पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला को डॉक्टर वी0 के0 श्रीवास्तव द्वारा संबोधित किया गया। डॉ श्रीवास्तव ने उक्त बीमारियों के संदर्भ में लक्षण, सतर्कता, उपचार आदि मूलभूत चीजों के बारे में उपस्थित डॉक्टर्स, आशा, एएनएम, सीडीपीओ,शिक्षकगण आदि को प्रशिक्षित किया। इस क्रम में डॉक्टर श्रीवास्तव के द्वारा उक्त बीमारियों के पूर्व उपाय, बीमारी के दौरान

उठाये जाने वाले कदम तथा बीमारी के प्रसार को रोकने हेतु उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में बताया। उपस्थित को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिमागी बुखार/ जापानी इंसेफलाइटिस जैसे मामलों यदि आते हैं तो उनका विश्लेषण करने की जरूरत है जिससे किस स्तर पर चूक हुई, कहाँ कमियां हैं समझ में आएगी। उन्होंने कहा केस स्थल पर खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, राजस्व विभाग तथा संबंधित विभागों को मौके पर जाना आवश्यक है। 24 घंटे के अंदर निरीक्षण रिपोर्ट सौंपी जाए। आसपास के शौचालय, पेयजल की स्थिति, झाड़ी की स्थिति इन सब के बारे में निरीक्षण रिपोर्ट में रिपोर्ट दर्ज हो। उन्होंने कहा कि सक्रिय होकर कार्य करें। जागरुकता का प्रसार काफी जरूरी है। मरीजों/ आम आदमी का भरोसा बहुत बड़ी चीज है उनका भरोसा व्यवस्था के प्रति तभी बढ़ेगा जब हम उन्हें सही समय पर उचित उपचार प्रदान करेंगे। उन्होनें कहा कि प्रत्येक केस का ऑडिट किया जाए। सभी अधिकारी इसे काफी गंभीरता से लें। मरीजों को उनकी भाषा में समझाना काफी जरूरी है। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, पी डी राजनाथ भगत, आशा, ए एन एम, सीडीपीओ तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here