अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर के द्वारा आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेब साइट Sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 29.09.2020 को सायं 05.00 बजे तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। रोजगार मेले में अभ्यर्थी को कार्यालय में आने की आवश्यकता नही है। यह पूर्णताः आनलाइन प्रक्रिया है,
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में एक्जेन्ट एक्वा प्रा0 लि0, स्कार पिक्स इण्डिया, महर्षि दयानन्द वोकेशनल टेªनिंग इन्सच्यूट इण्डिया, कल्यानी सेालन पावर प्रा0लि0, स्मार्ट टच इनफ्रा प्रा0 लि0, टेक्नो रिनाइलेबल एनर्जी सल्यूशन प्रा0लि0, स्मार्ट टच इनफ्रा प्रा0 लि0, टेक्नो रिनाइलेबल एनर्जी सल्यूशन प्रा0लि0, मगधा एग्रोटेक प्रा0 लि0 एवं विनुथना फर्टिलाईजर प्रतिभाग कर रही है। उक्त कम्पनियों द्वारा क्रमशः एच0आर0एक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर आपरेटर ब्लाक ट्रेनी, मल्टीटास्किंग हेल्फर, विजनस डबलपमेन्ट, सेल्स ट्रेनीज आदि जैसे विभिन्न पदों पर चयन आनलाइन प्रक्रिया के द्वारा सम्पादित की जायेगी।