डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं बिना हेलमेट तीन सवारी के विरुद्ध चेकिंग अभियान। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं बिना हेलमेट तीन सवारी के विरुद्ध चेकिंग की गई जिसमें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों का चालान करते हुए कुल 55 वाहनों से ₹59000/- का
ऑनलाइन सम्मन शुल्क अधिरोपित किया गया। चेकिंग के दौरान किसी वाहन चालक द्वारा शराब का सेवन नहीं पाया गया। वाहन चालकों को हिदायत भी की गई की शराब का सेवन कर किसी भी दशा में वाहन न चलाएं साथ ही साथ यातायात जागरूकता के तहत वाहन चालकों को हैंडबिल्स का वितरण कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
Thanks for discussing your ideas. Something is that pupils have an alternative between federal government student loan and a private student loan where it can be easier to choose student loan debt consolidation loan than with the federal education loan.