डाक टाइम्स ब्यूरो महराजगंज। अभी चंद दिनों पहले मनरेगा योजना के तहत एक ही काम देवरिया नहर से पिचरोड तक को दिखाकर भुगतान कराने के प्रयास करने के मामले में सुर्खियों में रहा ग्राम पंचायत पचमां पुनः एक बार चर्चा का केन्द्र बिन्दु बना हुआ है। उक्त ग्राम पंचायत पचमां निवासी अनिल कुमार पुत्र रमाकांत ने पुर्व प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए डी एम महराजगंज से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का मांग किया है। मामला है पुर्व प्रधान नसरूद्दीन द्वारा वृत्त वर्ष 2016-17 में दूरदशही टोला पर पोखरी का खुदाई/ घाट निर्माण का कार्य करा कर मनरेगा द्वारा 114747.0 रूपए भुगतान करा लिया गया है।

भुगतान का बाउचर नम्बर एक

और पुनः उसी वृत्त वर्ष 2016-17 में उसी पोखरी दूरदशही, पर घाट निर्माण कार्य के नाम पर *चतुर्थ राज्य वित्त* से 49,000.0 रूपए का भुगतान करा लिया ।

भुगतान बाउचर चतुर्थ राज्य वित्त की छायाप्रति
👆👆👆👆👆👆👆
शिकायत कर्ता ने अपने शिकायतीपत्र में लिखा है कि वृत्त वर्ष 2019-20 में ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण मनरेगा और आई0 सी0 डी0 एस0 के अंशदान से कराया गया है परंतु आई0 सी0 डी0 एस0 के अंशदान की धनराशि विना कार्य के निकाल लिया गया है। मौके पर हैंड पंप, पानी की टंकी, शौचालय का दरवाजा और मोटर आदि नहीं लगा है।


उक्त प्रधान के भ्रष्टाचार का खेल यही नहीं थमा है ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत के अंदर लगने वाले कूड़ेदान के नाम पर फर्जी भुगतान कर लिया गया है जबकि मौके पर कोई भी कूड़ेदान नहीं लगा‌ है। ऐसे में लम्बे समय से ग्राम पंचायत पचमां के प्रधान द्वारा सरकारी धन का गमन करने का शातिर प्रयास किया गया है। और गमन किया गया है जिसका निष्पक्ष जांच आवश्यक है अब देखना यह है कि जांच निष्पक्ष होता है या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है।

13 COMMENTS

  1. Watch the best Soft Sex porn videos on Bellesa Porn for
    Women. Discover our big collection of high quality Most Updated XXX movies and clips.
    Discover our big collection of high quality Most Updated XXX
    movies and clips. Fee high definition Soft Sex porn.
    TODAY ONLY: Get 50% Off Bellesa Plus! Get a free Demi Wand on orders $69+
    Our Best.

  2. Cherokee D Ass. Cherokee D Ass is a female pornstar currently ranked
    number 79 at With 564 total videos available, Cherokee
    D Ass’s videos have been viewed 6,903 times. Born in Los
    Angeles, California, United States on, this 5’5″ tall black-haired performer has brown eyes.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here