डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन विकासखंड पर प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन निर्देशित तारीख पर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन के लिए विकासखंड मुख्यालयों पर विभिन्न तिथियों को शिविर आयोजित किए गए। इस संदर्भ में *विकासखंड मुख्यालय पडरौना 25 मई 2022, विशुनपुरा 26 मई, दुदही 27 मई, सेवरही 28 मई, तमकुहीराज 30 मई, फाजिलनगर 31 मई, कसया 01 जून, हाटा 02 जून, सुकरौली 03 जून, मोतीचक 04 जून, कप्तानगंज 06 जून, रामकोला 07 जून, नेबुआ नौरंगिया 08 जून, एवं खड्डा 9 जून 2022 । उक्त विकासखंड मुख्यालयों पर प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि उक्त चिन्हांकन शिविरों में ड्यूटी में लगाए गए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त विशेष शिविर में समय से पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
Home उत्तर प्रदेश दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन विकासखंड पर प्रातः 11:00...
362775 387974Significant other, this excellent website is fabolous, i merely adore it 589051