प्रदेश स्तर पर 26 मई से शुरू होगा पोषण पाठशाला का आयोजन
कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट किया जाएगा
वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds से कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते हैं लाभार्थी/आम जनमानस
प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां भी वेब लिंक के माध्यम से पोषण पाठशाला से जुड़ेगी
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय ने बताया कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनमानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के संबंध में पोषण पाठशाला आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में प्रथम पोषण पाठशाला का आयोजन प्रमुख सचिव महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 26 मई 2022 को अपराहन 12:00 से 2:00 के मध्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का मुख्य थीम शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान है। इसमें विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व,उपयोगिता के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा।कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट भी किया जाएगा, जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है।प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उक्त पाठशाला से जुड़ेगी और अपने लाभार्थियों को भी जोड़कर लाभ उठाने को प्रेरित करेगी ।