डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास साठे ने बताया कि उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद प्रदेश के गौ एवं महिषवंशीय पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान की सुविधाएं पशुपालकों के द्वार तक उपलब्ध कराते हुए कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन को उत्तरोत्तर बढ़ाने की ध्येय से कार्यरत है। पशुपालकों के द्वार पर कृत्रिम गर्भाधान भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश से नवीन स्वरोजगारी मैत्री (मल्टीपरपज ए0 आई0 टेक्निशियन इन रूरल इंडिया) का ऑनलाइन चयन करते हुए 2000 मैत्री जिसमें सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 1400, एस0 सी0 500, एस0 टी0 100 को 03 महीने का प्रशिक्षण प्रदान कर प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में स्थापित किया जाना लक्षित है। उन्होंने बताया कि मैत्री आवेदन से संबंधित आवेदन पत्र नियम व शर्तें, प्रारूप ऑनलाइन पोर्टल https://maitriupldp.in पर उपलब्ध है।
सुलभ सन्दर्भ हेतु स्वरोजगारी मैत्री के चयन, प्रशिक्षण हेतु जानकारी परिषदीय वेबसाइट https://upldb.up.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 10 जून 2022 को रात्रि 12:00 बजे तक है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मैत्री की स्थापना पूर्णत: स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है, तथा चयनित का शासकीय सेवा में संविलियन को कोई अधिकार नहीं होगा। आवेदन पूर्णतया निःशुल्क है। ऑफलाइन आवेदन किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here