डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत खड्डा के सुभाष चौक से सौ कदम दक्षिण तरफ देसी शराब की दुकान के सामने काशीराम आवास के समीप एक व्यक्ति ने धारदार हथियार (दाव) से एक पुलिसकर्मी के ऊपर प्रहार कर लहूलुहान करते हुए घायल कर दिया गया तथा एक पुलिसकर्मी जो बचाने के लिए गया उसे भी हताहत
कर दिया है। आपको बताते चलें कि कस्बा खड्डा अंतर्गत देसी शराब की दुकान के पूरब तरफ माननीय काशीराम आवास के समीप पुलिसकर्मी मासूम अली उम्र 32 वर्ष जो पुलिस लाइन पडरौना में तैनात हैं तथा पुलिस क्षेत्राधिकार खड्डा कार्यालय पर किसी जांच के सिलसिले में बयान देने आए आए थे। वापस जा रहे मासूम अली पर हमलावर रजनू खान पुत्र जयसू खान ग्राम धर्मदासपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र लगभग 35 वर्ष ने धारदार हथियार से उनके
गर्दन पर वार कर लहूलुहान कर दिया। जिससे पुलिसकर्मी मासूम अली गिर पड़े। उक्त पुलिसकर्मी के बचाव में खड्डा थाने में तैनात सिपाही प्रेम नारायण वर्मा अपने साहस का परिचय देते हुए उक्त हमलावर को धरदबोचा जबक हमलावर द्वारा इनके ऊपर भी धारदार हथियार से हमला करने से हाथ पर चोट लगा है। फिर भी उक्त हमलावर को पकड़ने में कामयाबी सिपाही प्रेम नारायण वर्मा को मिल गई। उक्त दोनों पुलिसकर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कुशीनगर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
उक्त के संबंध में 👇👇👇👇 पुलिस क्षेत्राधिकारी का बयान
उक्त के संबंध में 👇👇👇👇 अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर का बयान
जिससे एंबुलेंस के द्वारा तत्काल जिला अस्पताल कुशीनगर उक्त दोंनो पुलिसकर्मियों को भेजा गया। खड्डा सीओ संदीप वर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह, एसआई पी के सिंह, एसआई संजय कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल तुर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद रहे। खड्डा पुलिस ने उक्त हमलावर को धर दबोच कर अपनी गिरफ्त में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Thanks for the strategies presented. One thing I also believe is that often credit cards featuring a 0 rate often entice consumers in with zero monthly interest, instant acceptance and easy on-line balance transfers, nevertheless beware of the real factor that will probably void that 0 easy neighborhood annual percentage rate plus throw one out into the poor house rapidly.