डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास साठे ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि निदेशक प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद कुशीनगर हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुदान संख्या 15 के अधीन बकरी पालन की योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विधवा दिव्यांग जन/ कोरोना महामारी से मृत्यु परिवार/ अनुसूचित जाति के निराश्रित महिला/ भूमिहीन/ बीपीएल कार्ड धारक की महिला लाभार्थियों का चयन किया जाना है। इसकी अंतिम तिथि दिनांक 05 जून 2022 है। उन्होनें बताया कि बकरी पालन हेतु निम्न अभिलेखों की छाया प्रति आवश्यक है। आधार कार्ड, रंगीन फोटो (02), कोरोना महामारी से मृत्यु प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी बकरी पालन योजना हेतु उक्त अभिलेखों की छायाप्रतियों के साथ फॉर्म भरकर अपने विकासखंड के पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करें। तदनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here