डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है की सड़कों के दोनों किनारे हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसी निर्देश/फरमान को पूरा कराने में खड्डा नगर/कस्बे के अंदर अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी खड्डा श्रीमती उपमा पांडे के नेतृत्व में नगर पंचायत खड्डा व पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा

ऊपर व नाली पर लगे पक्के फर्श या छज्जा को बुलडोजर से तोड़ा दिया। इस दौरान कई दुकानदारों ने बुलडोजर और प्रशासन के डर से नाली से आगे हुए अतिक्रमण को स्वयं तोड़ा गया। इस दौरान अधिकारियों ने माइक से अलाउंस कर बताया कि नाले के भीतर ही दुकानदार अपनी दुकान लगाएं। नाले के आगे का हिस्सा पूरी तरह खाली रहेगा। अतिक्रमण के चलते सड़क की सड़कें सिकुड़ गईं हैं। इससे नगर में सुरक्षित आवाजाही मुश्किल हो रही। एसडीएम ने कहा कि दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन उनके विरुद्ध सख्ती से पेश
आएगा। तो वही नालियों से हटाये जा रहे अतिक्रमण से व्यापारियों व लोगों व दुकानदारों में हाहाकार मचा हुआ है। व्यापरियों व दुकानदारों ने कहा कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से हमारी दुकानदारी ठप हो गई है। जिससे हाहाकार मचा हुआ है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी देवेश कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नासिर लारी, थाना प्रभारी खड्डा धनवीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल व सफाईकर्मियों मौजूद रहे।
880367 25054I dont typically comment but I gotta state thanks for the post on this fantastic one : D. 650977
20960 360063extremely great put up, i undoubtedly enjoy this web website, keep on it 118503
Pretty section of content. I just stumbled upon your site and in accession capital to assert that I get in fact enjoyed account your blog posts. Anyway I will be subscribing to your feeds and even I achievement you access consistently fast.