डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है की सड़कों के दोनों किनारे हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसी निर्देश/फरमान को पूरा कराने में खड्डा नगर/कस्बे के अंदर अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी खड्डा श्रीमती उपमा पांडे के नेतृत्व में नगर पंचायत खड्डा व पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जानकारी के लिए आपको बताते चले कि उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे ने नालियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए दो दिन की मोहलत देते हुए यह भी फरमान जारी किया कि अगर दो दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटा तो खड्डा नगर के नगरवासी, व्यापारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। आज दिनांक 30 मई 2022 दिन सोमवार को समय सीमा बीतते ही नगर पंचायत खड्डा व पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक अधिकारीओ ने बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण हटाओ सफाई अभियान चलाया। य़ह अभियान सुबह लगभग 11 बजे से पुलिस व प्रशासनिक टीम ने खड्डा नगर के आजाद चौक, गल्ला मंडी, फल मंडी, सब्जी मंडी, जलकल रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़कों के दोनों ओर नालियों पर व नाली के

ऊपर व नाली पर लगे पक्के फर्श या छज्जा को बुलडोजर से तोड़ा दिया। इस दौरान कई दुकानदारों ने बुलडोजर और प्रशासन के डर से नाली से आगे हुए अतिक्रमण को स्वयं तोड़ा गया। इस दौरान अधिकारियों ने माइक से अलाउंस कर बताया कि नाले के भीतर ही दुकानदार अपनी दुकान लगाएं। नाले के आगे का हिस्सा पूरी तरह खाली रहेगा। अतिक्रमण के चलते सड़क की सड़कें सिकुड़ गईं हैं। इससे नगर में सुरक्षित आवाजाही मुश्किल हो रही। एसडीएम ने कहा कि दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन उनके विरुद्ध सख्ती से पेश
आएगा। तो वही नालियों से हटाये जा रहे अतिक्रमण से व्यापारियों व लोगों व दुकानदारों में हाहाकार मचा हुआ है। व्यापरियों व दुकानदारों ने कहा कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से हमारी दुकानदारी ठप हो गई है। जिससे हाहाकार मचा हुआ है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी देवेश कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नासिर लारी, थाना प्रभारी खड्डा धनवीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल व सफाईकर्मियों मौजूद रहे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here