डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो प्रभारी जनपद कुशीनगर ।
50 लाख लागत से अधिक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा, सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का सारथी हॉल निर्माण कार्य, कस्तूरबा गांधी विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटवा दिलीप नगर, नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली, राजकीय इंटर कॉलेज खड्डा, तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर के सामने विश्राम स्थल, अग्निशमन केंद्र कप्तानगंज/ कसया/ हाटा, राजकीय पद्धति आश्रम ग्रह, रामपुर गोनहा छोटी गंडक नदी पर सेतु निर्माण, मल्टीपरपज सीड एंड डिसेमिनेशन सेंटर, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कुशीनगर आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त के क्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य हेतु उत्तरदाई संस्था से जिलाधिकारी ने कार्य के पूर्ण होने की समय सीमा, सभी खंडों की प्रगति की समीक्षा, मानव संसाधन को बढ़ाने की आवश्यकता व प्रशासन से किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता के बारे में पूछा।
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण हेतु उत्तरदाई संस्था यूपीपीसीएल के प्रतिनिधि पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने ठेकेदार के हैसियत प्रमाण पत्र को निरस्त करने के निर्देश हेतु डीएसटीओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण नहीं होने पर एफ0 आई0 आर0 करवाई जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में निर्माण कार्य में उत्तरदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कार्य की धीमी प्रगति होने की वजह से ठेकेदारों के प्रमाण पत्र निरस्त करने हेतु संस्तुति देने का निर्देश जिलाधिकारी ने किया।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय निर्माण हेतु में विलंब पर भी ठेकेदार के खिलाफ शिकायत पत्र प्रेषित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी ने उक्त निर्माण कार्यों में कार्य की धीमी प्रगति, निर्माण कार्यों के लक्ष्य तिथि तक पूर्ण नहीं होने को काफी गंभीरता से लेने को कहा तथा नाराजगी जाहिर करते हुए ससमय निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश तथा। कुछ मामलों में ठेकेदार के हैसियत प्रमाण पत्र को रद्द करने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मोहम्मद नासेह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी कसया प्रेम शंकर गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा समेत सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
50 लाख लागत से अधिक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई

User Login/Signup – Buy/Sell Bitcoin, Ethereum | Cryptocurrency Exchange
gate io
Hi, Neat post. There is an issue together with your web site in web explorer, would test this? IE nonetheless is the marketplace leader and a huge section of other folks will pass over your magnificent writing because of this problem.
Thank you, I have just been looking for info about this subject for ages and yours is the best I have discovered so far. But, what about the bottom line? Are you sure about the source?