डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा कुशीनगर । आज दिनांक 30 मई 2021 दिन सोमवार को खड्डा विधानसभा में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया तो वहीं आगामी नगर निकाय/नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव में उतारने हेतु बैठक कर चर्चा किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कुशीनगर जिले के संगठन प्रभारी इंजीनियर आकाश जैसवाल रहे। इस बैठक में इंजीनियर अजय कुमार यादव, नुरल होदा, रविशंकर सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया तथा डा0 राजकुमार गुप्ता को नगर अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान डा0 संदीप यादव, शम्भु यादव, दयाशंकर, सतीश, सुरजीत, राजेश, मनोहर, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खड्डा: आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न हुई, पार्टी को मजबूत करने व आगामी नगर निकाय नगर/पालिका चुनाव के दृष्टिगत हुई बैठक
