डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज(कुशीनगर): अपनी बातों को बेबाकी से रखना और समाज में आईना बनकर उभरना और समाज के बुराइयों को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले और भ्रष्टाचार में निष्पक्षता के साथ देश व समाज को मजबूत करने व समाज को एक नई दिशा देने का अगर कोई निःस्वार्थ भाव से काम करता है, तो वह पत्रकार होता है। जिस तरह से वैश्विक महामारी कोरोना के समय जब बड़े बड़े नेता, उधोगपति, समाजसेवी डर के मारे बाहर नहीं निकलते थे, उस वक्त ये पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर पत्रकारिता किये। और अपने दर्शकों को सच्चाई से भरे खबरों से रूबरू कराते हैं। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर भाजपा नेता हरेराम गुप्त के आवास पर कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाते है। श्री दुबे ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जिसके बिना देश या समाज का निर्माण नहीं हो सकता। इस मौके पर जयप्रकाश उपाध्याय, विशाल सिंह, रामप्रताप सिंह, आनन्द मिश्र, रामगोपाल रौनियार, संजय यादव, बैजनाथ गुप्त, संतोष जैसवाल, पंजावी बाबा, बैजनाथ कसौधन , संध्या गुप्ता, सुषमा आदि नेताओं ने पत्रकारिता दिवस पर अपनी बातें रखीं। बाद में करीब 30 से अधिक पत्रकारों को सांसद ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगासागर गुप्त ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश यादव ने सांसद से नगर में एक पत्रकार भवन की मांग किया। जिस पर सांसद ने आश्वासन दिया। अंत में कार्यक्रम संयोजक हरेराम गुप्त ने आगन्तुकों को आभार व्यक्त किया।
Hi, Neat post. There’s a problem with your web site in internet explorer, would test this? IE still is the market leader and a large portion of people will miss your magnificent writing due to this problem.