डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर । दिनांक 30 मई 2022 दिन सोमवार को कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने जनपद के विकास खण्ड कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा में मनरेगा खेल/पार्क का लोकार्पण ग्राम सभा सुधियानी में पंचायत भवन के लोकार्पण,ग्राम सभा सुम्हाखोर (बरवां कला) प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण एवं ग्राम सभा विशुनपुरा व बरवां कला में मा० प्रधानमंत्री जी एवं मा० मुख्यमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी मनरेगा व केन्द्रीय वित्त परियोजना के अमृत सरोवर

योजनांतर्गत अमृत सरोवर अभियान के निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। पोखरी के सुंदरीकरण कार्य में सांसद विजय दुबे ने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने हेतु जल संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पारदर्शिता को सामने रखकर विकास कार्य कर रही है जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है तथा सभी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जो आमजन को लाभ पहुंचाएगा। पंचायत भवन का
लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा व कार्यक्रम का संचालन संजय यादव ने किया। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला, ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कप्तानगंज,ग्राम प्रधान सुधियानी गीता गुप्ता व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधियानी वीरेंद्र गुप्ता, ग्राम प्रधान सोना गुप्ता, सचिव दिवाकर, रंजीत कनौजिया, राम गोपाल गुप्ता सहित भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्ष गण,पार्टी पदाधिकारी गण सहित ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

42 COMMENTS

  1. Imaging work was performed at the Northwestern University Cell Imaging Facility, which is supported by the NCI CCSG P30 CA060553 award to the Robert H is viagra Drinking at least 8 8 ounce glasses of water per day Raw or cooked vegetables and fruits Dried fruit such as prunes or apricots Beans and legumes Whole grain products such as bran cereal or oatmeal Plain yogurt Hot tea or coffee limit to 1 to 2 cups per day if caffeinated Foods made with white flour such as crackers, cakes, and white bread White rice Bananas

  2. Clomifene can lead to multiple ovulation, and hence increase the risk of conceiving twins buy cialis 5mg online This causes an overproduction of FSH, which promotes healthy ovarian follicular development, resulting in more eggs traveling through the fallopian tubes to be fertilized by sperm

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here