डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड्डा के ग्राम सभा दरौली के ग्राम पंचायत भवन में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जटिल से जटिल असाध्य व कठोर से कठोर रोगों का इलाज आयुर्वेद के डॉक्टर अयोध्या प्रसाद प्रजापति द्वारा किया जाता है उक्त बातें गांव व अन्य स्थानों से आए बीमारियों से स्वस्थ हुए लोगों ने बताया। जब हमने वहां उपस्थित मरीजों/स्वस्थ हुए लोगों से बात किया तो लोगों ने बताया कि हम लोग 3 से 4 सालों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे इधर उधर इलाज करवा कर परेशान हो गए लेकिन बीमारियां दूर नहीं हुई जिससे मानसिक तनाव बढ़ता ही जा रहा था । जब हमने इस राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दरगौली के बारे में सुना तो इस राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पहुंचकर

आयुर्वेदिक डॉक्टर अयोध्या प्रसाद प्रजापति से उपचार कराया तो उन्होंने आयुर्वेद पद्धति और दवा से हमारी बीमारियों को जड़ से समाप्त कर हमें रोग मुक्त कर दिया। लोगों ने कहा कि रोग मुक्त होकर ऐसा महसूस हो रहा है कि नए जीवन का शुरुआत कर रहे हैं। ठीक हुए लोगों का कहना है कि वाकई में आयुर्वेद पद्धति से जटिल से जटिल असाध्य रोगों का उपचार संभव है। इलाज के उपरांत स्वस्थ हुए लोगों का कहना है कि जो भी मरीज किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं तो वह खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा दरगौली में स्थित इस राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पहुंचकर अपने बीमारियों का उपचार जरूर करवाएं निश्चित ही आपको लाभ मिलेगा। जब हमने मरीजों/स्वस्थ हुए लोगों से पूछा कि क्या समस्या थी उनको तो किसी ने बताया कि उन्हें शुगर, हाइ ब्लड प्रेशर, दर्द, बवासीर आदि गम्भीर समस्याए बतायी। जिससे अब उनको निजात मिल गया है। लेकिन उक्त राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दरगौली में तैनात डॉक्टर अयोध्या प्रसाद प्रजापति सिर्फ अकेले ही आए हुए मरीजों को चेकअप और दवा वितरण का कार्य करते हैं। इस राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर उनके साथ सहायक के रूप में कोई भी कर्मचारी नहीं है। जिससे डॉक्टर साहब को काफी दिक्कतों व परेशानियां समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे कि चिकित्सालय को खोलना बंद करना, चिकित्सालय की साफ-सफाई चिकित्सालय आदि समस्याए। यदि उक्त चिकित्सालय में डॉ के साथ सहायक के रूप में कोई कर्मचारी तैनात होता तो कम समय में अधिक मरीजों का उपचार संभव होता। जिससे लाइन में खड़े होने की समस्या से निजात मिलता।

70 COMMENTS

  1. I believe that a foreclosures can have a important effect on the debtor’s life. Home foreclosures can have a 7 to 10 years negative relation to a client’s credit report. A borrower who’s applied for home financing or almost any loans for that matter, knows that a worse credit rating is definitely, the more hard it is for any decent mortgage. In addition, it could possibly affect a new borrower’s capacity to find a respectable place to let or rent, if that becomes the alternative housing solution. Great blog post.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here