डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नौतार बांध का निरीक्षण उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय ने किया। पिछले वर्ष नौतार बांध को ग्रामीणों के द्वारा काट कर पानी निकासी कराया गया था। जिसका स्थलीय निरीक्षण उपजिलाधिकारी खड्डा के द्वारा किया गया तथा बांढ खण्ड के अधिकारियों को बाढ के पानी आने से पहले पुलिया निर्माण कराने का सख्त निर्देश दिया गया। पिछले साल आई
बाढ के चलते ग्रामीणों ने यह बांध काट कर पानी निकासी किया गया था।वह बांध से आवागमन आज तक बाधित हो रहा है।बताते चलें कि पिछले साल आई बाढ़ के चलते ग्राम सभा नौतार के बांध पर बने साइफन से पानी निकासी नहीं हो पा रहा था।जिसके चलते ग्राम सभा नौतार जंगल, माघी भगवानपुर, लक्ष्मीपुर पडरहवा, रंजिता,शाहपुर नौकाटोला आदि गांव डूब गए थे।जिससे ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि साइफन खराब है और पानी निकासी नहीं हो रहा था। जिससे बांध को काटा गया था।यह एक सम्पर्क मार्ग था। तब से लेकर आज तक बाढ खण्ड कुशीनगर ने बंधे पर पुलिया बनाने का बिणा नहीं उठाया जिससे उक्त गाँवों का सम्पर्क विकास खण्ड के मुख्यालय से कट गया है।सभी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय को आवेदन देकर पुलिया निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग किया गया है। जिस पर उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय ने नौतार बांध का निरीक्षण ग्रामीणों के साथ में किया।निरीक्षण के दौरान बाढ खण्ड अधिकारियों को जल्द से जल्द नौतार बांध पर पुलिया का निर्माण हो जिससे आवागमन बहाल हो सके।इस मौके पर मौजूद ग्राम सभा नौतार के प्रधान प्रतिनिधि सीताराम यादव,माघी भगवानपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवी कुमार चौरसिया, बसडीला के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश कुशवाहा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

7 COMMENTS

  1. I have noticed that online degree is getting common because obtaining your degree online has turned into a popular choice for many people. A large number of people have certainly not had an opportunity to attend a normal college or university nonetheless seek the raised earning potential and career advancement that a Bachelors Degree offers. Still some others might have a degree in one training but would want to pursue anything they now develop an interest in. ラ ブ ド ー ル

  2. Thanks for your write-up. What I want to point out is that while searching for a good on the net electronics shop, look for a website with full information on key elements such as the personal privacy statement, protection details, payment guidelines, and also other terms and also policies. Always take time to look at help and also FAQ sections to get a superior idea of what sort of shop works, what they can do for you, and the way you can maximize the features.

  3. I would also love to add that if you do not already have an insurance policy or else you do not participate in any group insurance, chances are you’ll well gain from seeking aid from a health agent. Self-employed or people with medical conditions generally seek the help of any health insurance agent. Thanks for your short article.

  4. One thing I have actually noticed is that there are plenty of fallacies regarding the lenders intentions whenever talking about property foreclosure. One fairy tale in particular is that often the bank needs to have your house. The lender wants your hard earned cash, not your own home. They want the funds they loaned you along with interest. Averting the bank will simply draw any foreclosed final result. Thanks for your publication.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here