गोरखपुर के रजही ग्रामसभा के SSB जवान ओमकार निषाद का लखनऊ से गोरखपुर आते समय मार्ग दुर्घटना मे शहीद गए थे मा0 राज्यसभा सांसद श्री जय प्रकाश निषाद जी उनके घर पहुँच कर दुःख प्रकट किए और SDM सदर से आर्थिक सहायता व शहीद परिवार को आवास व कृषि हेतु जमीन देने के लिए आदेशित किये1
राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने रजहि ग्रामसभा के एस एस बी शहीद जवान ओमकार निषाद के परिवार से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
