डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में दिनांक 2 मई 2022 को एसडीएम की अगुवाई में अवैध अतिक्रमणकारियों पर चलाया गया बुलडोजर। जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को सूचना देने के बावजूद भी अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वहां बाबा का बुलडोजर के द्वारा

अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।वहीं दिनांक 2 मई 2022 को जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत छितौनी मे बाबा का बुलडोजर रंग दिखाया। शासन द्वारा निर्देश का पालन करते हुए उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पंचायत छितौनी में अतिक्रमण किए हुए नगर वासियों एवं

दुकानदारों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें दोनों तरफ से अतिक्रमण को तोड़ते हुए मशीन द्वारा साफ कराया गया। जहां हजारों की संख्या में नगरवासी मुकदर्शक बने हुए थे। वहीं प्रशासन के छितौनी पुलिस चौकी इंचार्ज अजय सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप यादव सहित अपने पुलिस दल बल के साथ मौके पर डटे रहे।

1 COMMENT

  1. I believe that avoiding highly processed foods will be the first step so that you can lose weight. They will taste very good, but refined foods include very little vitamins and minerals, making you feed on more just to have enough power to get with the day. If you’re constantly taking in these foods, converting to grain and other complex carbohydrates will help you have more electricity while eating less. Interesting blog post.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here