डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द राम के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.06.2022 को थाना तरयासुजान व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अदद ट्रक से 22 राशि जीवित गोवंशी पशु (21 राशि गाय व 01 राशि बैल) की बरामदगी करते हुए 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अभियुक्त सबरे आलम के पैर में गोली लगी जिसे दवा इलाज हेतु सरकारी अस्पताल रवाना कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 02.06.22 को तरया सुजान एवं स्वाट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक ट्रक में प्रतिबंधित गोंवश लाद कर गौ-तस्करी हेतु नेशनल हाइवे से बिहार जा रहे है उक्त सूचना पर गाजीपुर बैरियर नेशनल हाइवे 28 पर थाना तरया सुजान पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग की जाने लगी तभी एक अदद ट्रक संख्या UP50T2953 आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा ट्रक को न रोकते हुए पुलिस टीम को रौदने का प्रयास करते हुए भागने लगे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी करने पर ट्रक से उतर कर 03 व्यक्ति गाजीपुर बैरियर नेशनल हाइवे 28 से सटे गन्ने के खेत में जाकर छिप गये एवं पुलिस पार्टी पर अवैध असलहे से फायर करने लगे जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के बाये पैर में गोली लगी जबकि दो अन्य अभियुक्तो को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु सरकारी अस्पताल रवाना किया गया एवं अन्य दो अभियुक्तो को हिरासत पुलिस में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
2.अजय पुत्र सुबाष सा0 कोठवा जलालपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़,
3.मुहम्मद साहिल पुत्र इरफान सा0 पीठापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़

बरामदगी का विवरण
1.एक अदद तमन्चा .315 बोर 02 अदद फायर शुदा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
2. एक अदद ट्रक संख्या UP50T2953
3. 04 अदद धारदार बांका
4. 22 राशी गोवंशीय पशु ( 21 राशि गाय व 01 राशि बैल)

पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0 306/2022 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0
2.मु0अ0सं0 307/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
3.मु0अ0सं0 308/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में
प्र0नि0 कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर मय टीम
निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
उ0नि0 अमित शर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम उपस्तित थी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here